Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं, हालांकि दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. अब कांग्रेस अलग-थलग पड़ती नजर आ रही है क्योंकि ‘इंडिया’ गठबंधन से जुड़े हुए कई बड़े राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हुए हैं.

कांग्रेस भले ही सबसे बड़ा दल क्यों न हो, लेकिन वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के बाकी दलों का साथ नहीं मिल पा रहा. यूपी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर BJP को 40 से कम सीटों पर रोक दिया. कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के बजाय समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है.

महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी खलबली! क्या साथ आएंगे अजित और शरद पवार?

उद्धव ठाकरे-ममता बनर्जी ने दिया समर्थन!

इतना ही नहीं, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी ने लोकसभा चुनाव और हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हुए दिख रही है.

साथ ही, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का ही समर्थन किया है, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल ने उनकी प्रशंसा की है. अरविंद केजरीवाल ने इस बीच सीधे तौर पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराना चाहती है.

कल आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, आज जेपी नड्डा चुनाव समिति के साथ करेंगे बैठक

यही तीन दल नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन की अन्य सहयोगी पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का ही समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं. कांग्रेस, जो गठबंधन की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, दिल्ली विधानसभा चुनाव में अलग-अलग दिखाई देती है.