रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पुत्र बुलेट ट्रेन पर सवार होकर आगे बढ़ रहा है, और आम आदमी मंदी और महंगाई की बैलगाड़ी हांक रहा है. ये जनता विनाश और पुत्र विकास में विश्वास रखते हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रदेश प्रवास का जिक्र करते हुए उनके पुत्र, पत्नी और पुत्रवधू के स्वामित्व वाली कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेस के कारोबार में तीन साल में 16000 गुना बढ़ोतरी के बाद अचानक चौथे साल घाटे में आने के बाद बंद होने का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक कंपनी को किसी भी एजेंसी ने नोटिस तक जारी नहीं किया. उन्होंने कंपनी में 51 करोड़ के विदेश निवेश पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कंपनी के विकास पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी जादू छड़ी देश में सार्वजनिक होनी चाहिए. वहीं उन्होंने कंपनी को 6 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी पर 26 करोड़ लोन दिए जाने पर सवाल उठाया.
कैसे 37 से 50 प्रतिशत हो गई प्रदेश में गरीबी
सिंघवी ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में गरीबी बढ़ने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश के गठन के समय जो गरीबी 37 प्रतिशत थी, वह कैसे 42 प्रतिशत तक पहुंच गई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में प्रदेश में 1.3 करोड़ जनधन खाते खोले जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अनुसार प्रदेश में 50 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं.