लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस बीजेपी पर 15 साल के कार्यकाल में नक्सलवाद को पालने का आरोप लगाती है, वहीं बीजेपी कांग्रेस और नक्सलियों के बीच गहरे संबंध होने का की बात कहती है. आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

यह भी पढ़ें : CG Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में तबादला, 5 ASI, 25 हेड कांस्टेबल समेत 161 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें लिस्ट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक अजय चंद्राकर ने नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस को फिर घेरा है और नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बताया है. इसके साथ ही बस्तर के विकास में बाधा डालने और आदिवासियों पर शोषण करने का आरोप लगाया है. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए सवाल किया है कि बीजेपी पहले ये बताए कि अमित शाह और नक्सलियों के बीच संबंध क्या है, जो शाह उन्हें भाई कहकर बुलाते हैं.