हकीमुद्दिन नासिर, महासमुन्द। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल होने की वजह से राजनीतिक हलचल तेज है. इसका नजरा महासमुंद जिले में देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए पोल खोलने में जुटी हुई हैं.
कांग्रेस के जनप्रतिनिधि दिन में लालटेन लेकर जंगलों में रतनजोत का पौधा ढूंढते हुए भाजपा के 15 वर्ष के शासनकाल को भ्रष्टाचार का शासनकाल बता रहे हैं, तो वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि “जाबो गौठान खोलबो पोल” अभियान के तहत कांग्रेस के नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना को भ्रष्टाचार की योजना बता रहे हैं.