रायपुर। राजधानी के बीटीआई ग्राउंड में गरबा, रावण दहन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने हैं. बीजेपी का आरोप है कि सत्ता का दुरुपयोग कर बगैर अनुमति बीटीआई ग्राउंड में कांग्रेस पार्षद द्वारा आयोजन किया जा रहा है. इसके विरोध में बीजेपी दुर्गा उत्सव समिति संजय श्रीवास्तव के अगुवाई में शंकर नगर चौक में चक्का जाम कर दिया.

इसे भी पढे़ं : शादी का झांसा देकर नाबालिग से करते रहा बलात्कार, ऐसे छूटी चंगुल से और फिर…

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि धर्म का कांग्रेसी करण किया जा रहा है. 70 साल के इतिहास को बदलने की कोशिश की जा रही है. बीटीआई ग्राउंड में पिछले 70 साल से बीजेपी वाले वहां दुर्गा उत्सव, दशहरा और गरबा का आयोजन करते आ रही है लेकिन इस बार सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेसी पार्षद द्वारा बगैर अनुमति के आयोजन किया गया है.

इसे भी पढे़ं : घर में अकेली महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पिछले एक माह से हम आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन देकर चक्कर काट चुके हैं. आज 12 बजे तक परमिशन देने के लिए अल्टीमेटम दिया गया था. परमिशन नहीं देने पर चक्का जाम की चेतावनी दी गई थी. परमिशन नहीं दिया गया इसलिए चक्का जाम किया गया है.

इसे भी पढे़ं : राज्य स्तरीय निशानेबाजी में छात्र ने दो गोल्ड और सिल्वर पर किया कब्जा, अब प्री नेशनल में दिखाएगा जौहर

उन्होंने कहा कि कि निगम के द्वारा परमिशन दिया गया था लेकिन दूसरे दिन ही परमिशन को रद्द कर दिया गया है. इस तरह सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है कि जो समिति पहले से वहां पर दुर्गा उत्सव, दशहरा और गरबा का आयोजन करती आ रही है उन्हें ही परमिशन दिया जाए. जब तक परमिशन नहीं दी जाती जब तक चक्का जाम करते रहेंगे.