रायपुर। रायपुर नगर निगम में जोन अध्यक्षों के चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. कांग्रेस जहां नौ जोन में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहीं भाजपा भी पांच जोन में ही अपने प्रत्याशी उतार रही है.

कांग्रेस की ओर से जारी सूची में जोन-2 से बंटी होरा, जोन-3 से अमितेश भारद्वाज, जोन- 4 से प्रमोद दुबे, जोन-5 से मन्नू विजेता यादव, जोन-6 से निशा देवेंद्र यादव, जोन-7 से मनिराम साहू, जोन-8 से घनश्याम छत्री, जोन-9 से प्रमोद मिश्रा और जोन-10 से आकाश दीप शर्मा मैदान में हैं.

वहीं सचेतक के तौर पर अमित दास और सचिव को अनवर हुसैन को चुना गया है. प्रवक्ता शीतल कुलदीप, उत्तम साहू, कमरान अंसारी, विरेंद्र देवांगान और पुरुषोत्तम बहरा हैं. कांग्रेस के जोन अध्यक्षों के नाम को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पार्टी हाई कमान की ओर से 20 नाम दिए गए हैं, जिसमे से 9 नाम तय है.

दूसरी ओर भाजपा की ओर से निगम में नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने पार्टी के जोन अध्यक्ष के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें जोन- 1 से विनोद अग्रवाल, जोन-6 से सरिता वर्मा, जोन-7 से रजयंत ध्रुव, जोन-8 से सुनील चंद्राकर और जोन-9 से सीमा साहू शामिल है. जोन-2, 3, 4, 5 और 10 पर भाजपा अपने प्रत्याशी नहीं उतार रही है.

बता दें कि रायपुर नगर निगम के 09 जोन में अध्यक्ष का आज चुनाव हो रहा है. जोन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने-अपने जोनल कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. सभी प्रक्रिया होने के बाद दोपहर को मतदान, उसके तत्काल बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.

इन जोन में है कांटे का मुकाबला

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 39 में कांग्रेस के और 29 वार्डों में भाजपा के पार्षद काबिज हैं, दो वार्डों में निर्दलीय पार्षद हैं. यह अंक गणित जोन स्तर पर जाते हुए बदल जाता है. जिसकी वजह से जोन 6, 7, 8 और 9 में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.