दिनेश शर्मा, सागर। सागर जिले के खुरई में सेल्फी प्वाइंट में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ मामले में खुरई तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टियों के भिड़ने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। लाठी चार्ज में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) पहुंच गए। उन्होंने कांग्रेसियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। 

इसे भी पढ़ेः ‘ब्रा’ वाले बयान पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्वर से मांगी रिपोर्ट, इधर हिंदू संगठन ने माफी मांगने की धमकी दी 

सागर जिले के खुरई में सेल्फी पाइंट में पिछले दिनों हुई तोड़फोड़ के कारण वह राजनीति का अखाड़ा बन गया है। मामले को लेकर गुरुवार को एक बार फिर से कांग्रेसी-भाजपाई खुरई तहसील कार्यालय में भिड़ पड़े। एक तरफ कांग्रेसी, जहां झूठे आरोप के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंची थी। वहीं भाजपाई कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ेः ‘ब्रा और भगवान’ पर एमपी की पॉलिटिक्स गरमाईः कांग्रेस ने अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर FIR दर्ज करने की मांग की, इधर हिंदू संगठन ने अभिनेत्री के पोस्टर जलाए

इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच खुरई तहसील कार्यालय में ही भिड़ंत हो गई। स्थिति तनावपूर्ण होता देख, पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी। लाठी चार्ज में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए।

इसे भी पढ़ेः केपी यादव के लेटर बम पर 6 दिन बाद आया सिंधिया का रिएक्शन, बोले- वो मेरे परिवार के सदस्य, पीएम के नेतृत्व में जो जिम्मेदारी मिली है उसे निर्वहन करना चाहिए 

इधर घटना की जानकारी लगते ही मंत्री भूपेंद्र सिंह खुरई तहसील कार्यालय पहुंच गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेसियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक मंत्री महोदय धरने पर ही बैठे हुए थे।

इसे भी पढ़ेः रोस्टर नियम का हवाला देकर 145 नर्सिंग छात्राओं को कॉलेज से बाहर निकाला, न्याय की गुहार लेकर सीएम हाउस पहुंची छात्राएं, बिगड़ी तबीयत 

लाठी चार्ज और गाड़ियां में तोड़फोड़
मंत्री भूपेंद्र सिंह के वहां पहुंचने से मामला और गंभीर हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के उनके पहुंचने से हौंसले बढ़ गए। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भगाने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़़ हुई। सेल्फी पाइंट में तोड़फोड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए तो मंत्री भी उनके साथ वहीं बैठ गए। मामले को देखते हुए जिला पुलिस के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस बल खुरई बुलाया गया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़ भी किए गए।

इसे भी पढ़ेः जहर खाने का LIVE VIDEO: युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश कटारे समेत चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, पत्नी कुछ दिन पहले की थी सुसाइड 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus