रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी की जाति पर उठे सवाल पर बवाल मचा हुआ है. जाति मामले में बीजेपी के आरोप को लेकर मुंगेली में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को बीजेपी के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया. नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोश्वामी के समर्थन में जिले में कांग्रेस और कबीरपंथ समाज के लोगों ने भी बाइक रैली निकालकर विरोध जताया. जिसके बाद बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष के समर्थन में उतरकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन गया.

ज्ञापन में बीजेपी के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने की शिकायत को निराधार बताते हुए कांग्रेस संगठन के जिला प्रभारी सीमा वर्मा के नेतृत्व में विरोध कर रहे कांग्रेसियों ने इसे बीजेपी का झूठा और मानसिक रूप से परेशान करने वाला हथकंडा बताते हुए कहा कि जिले के नगर पंचायत और नगरपालिका में काबिज नगर पंचायत और पालिका अध्यक्ष को परेशान करने उन्हें अस्थिर करने बीजेपी के द्वारा जो षड्यंत्र रचा गया है, उससे हम चुप नहीं बैठेंगे. कांग्रेस की ओर से की गई शिकायत में विधायक पुन्नूलाल मोहले पर विधायक निधि और जनसंपर्क निधि में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. जबकि सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर विकास निधि के मामले में मुंगेली जिले की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया है.

पूर्व अध्यक्ष पर आरोप

संगठन प्रभारी सीमा वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों, पुराने अध्यक्ष के घोटालों और राज्य की पूर्ववर्ती रमन सरकार के  घोटालों के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. दोपहर 12 बजे से श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग जुटने लगे थे. जो रैली निकालते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके पुराने अध्यक्ष संतूलाल सोनकर ने लाखों रुपये का घोटाला किया. जिसमें उनके बड़े नेताओं का संरक्षण और बंदरबांट था. इसी तरह यहे भी आरोप लगाया कि रमन सरकार ने हजारों करोड़ों का घोटाला कर राज्य को खोखला बनाया था. जो अब बौखलाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित बातें बोल रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि फर्जीवाड़ा करना भाजपा का काम है. नगर पालिका हेमेन्द्र गोस्वामी ने इमानदारी से प्रमाण पत्र बनवाया और पूरे समर्पित होकर नगर विकास में जुटे हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और पुराने अध्यक्ष के हटने से भाजपा बौखलाकर झूठे आरोप लगा रही है. इसी तहर कबीरपंथी समाज ने कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा कि भाजपा द्वारा हमारे गुरु हेमेन्द्रगोस्वामी की जाति को गलत ढंग से बलपूर्वक ग्राम मोहतरा जाकर दबावपूर्वक फर्जी दस्तावेज बनवाकर कूटरचित षड़यंत्र किया गया है. जिसकी हम कबीरपंथी समाज कड़ी निंदा करते हैं.

हर मोर्चे का देंगे जवाब

इधर कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक ने कहा कि जिस तरह से शहर में आज कांग्रेस के द्वारा बीजेपी के नेताओ के विरोध में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं, निश्चित तौर पर मुंगेली में एक अलग तरीके की राजनीति की शुरुआत हुई है. सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों को इस हद तक जाकर छोटी मानसिकता वाली राजनीति करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष की जाति मामले में कार्रवाई के लिए कलेक्टर के द्वारा एक महीने का समय दिया गया है. तब तक हम लोग शांत बैठे हैं. उसके बाद हर मोर्चे का जवाब हमारे द्वारा बखूबी दिया जाएगा.

इधर इस पूरे मामले में कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जिले में बीजेपी के बाद कांग्रेस की ओर से ज्ञापन मिला है. दोनों तरह की शिकायतों की जांच की जाएगी. जांच में मिले तथ्यों के मुताबिक जो लोकतांत्रिक व्यवस्था है, उस आधार पर कार्रवाई होगी.