Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 5वें दिन यानी की आज गुरुवार (6 मार्च) तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन विधायक दल की बैठक हुई. आलोक मेहता के आवास पर हुई यह बैठक संपन्न हो चुकी है. इस बैठक में नीतीश सरकार को सदन में घेरनी की रणनिति तैयार की गई है. बैठक में राजद, कांग्रेस एवं वामपंथी दलों के विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए.

तेजस्वी यादव ने कही ये बात

महागठबंधन विधायक दल की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि, बजट सत्र के दौरान महागठबंधन दल के सभी दल के नेताओं के साथ बैठ कर यह रणनीति बनाई गई है कि विधानसभा में बिहार के लोगों की आवाज कैसे उठाई जाए इसको लेकर आज की बैठक में रणनीति बनाई गई. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिहार में कानून व्यवस्था, छात्र-छात्राओं एवं नौजवानों का मामला हो या किसानों का मसला हो या महिलाओं का मामला हो, सभी मुद्दों को सदन में उठाना है. इन्हीं सब मुद्दों पर रणनीति बनाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दल के विधायकों की संयुक्त बैठक बुलाई गई.

तेजस्वी यादव ने कहा कि, दवाई, महंगाई, सिंचाई, पढाई के मुद्दों को मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे. बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे को भी उठाएंगे. सत्ता पक्ष के लोगों के बयान को मीडिया ने जब रखा तब तेजस्वी ने कहा कि, सदन में बैठकर झूठ बोलने वालों की आप लोग क्या वकालत कर रहे हैं?

बड़े दल का नेता ही बनता है मुख्यमंत्री- कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस के विधायक विजय शंकर दुबे ने बताया कि, विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज महागठबंधन के घटक दलों की बैठक बुलाई है. 2025 में महागठबंधन के चेहरे के सवाल पर विजय शंकर दुबे का कहना था कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के कौन प्रत्याशी होंगे इसका निर्णय उनके पार्टी का आला कमान और सिर्फ नेतृत्व करता है. उन्होंने कहा कि, महागठबंधन के नेता आपस में मिलकर बात कर लेंगे. गठबंधन में शुरू से नियम रहा है कि गठबंधन के बड़े दल का नेता ही मुख्यमंत्री बनता है.

महागठबंधन का दूल्हा तय- सत्येंद्र यादव

सीपीआई एमएल के विधायक सत्येंद्र यादव ने साफ तौर पर कहा है कि, बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सर्वसम्मत उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों के द्वारा तेजस्वी के नाम पर उठाए गए सवाल पर सत्येंद्र यादव ने कहा कि, कांग्रेस का आला कमान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुछ लोग इस तरीके का बयान दिए हैं, इसका कोई मतलब नहीं बनता.

उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव में कोई दांया बांया नहीं होने वाला. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन का दूल्हा तय है. तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हैं. एनडीए अपना नाम बताए.

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में लौंडा नाच लालू की उपलब्धी’, विधानसभा में विपक्ष पर गरजे सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव के खिलाफ पर्सनल अटैक करते हुए कर दी सीमा पार