कुंदन कुमार, पटना. BPSC Protest: बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आज मंगलवार (31 दिसंबर) को 14वें दिन भी प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी लगातार री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इस बीच छात्रों के समर्थन में वाम दल और कांग्रेस के विधायक भी पटना के सड़कों पर उतरे हैं और उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
विधायकों ने राजभवन कि ओर किया कूच
वाम दल और कांग्रेस के विधायक पटना के सत मूर्ति से राजभवन मार्च करने निकले हैं. विधायकों का कहना है कि,. बिहार में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है लगातार लाठियां चलाई जा रही है और सरकार चुप है. सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना होगा. एक तरफ जहां विधायक राजभवन की तरफ मार्च कर रहे हैं. वहीं, पुलिस उन्हें रास्ते में ही रोकने का प्रयास कर रही है. दोनों के बीच जबरदस्त जद्दोजहद चल रही है. गोलचक्कर से आगे बढ़ते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. तब भी प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
विधायकों और पुलिस के बीच झड़प
इसके बाद महागठबंधन के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. देखते ही देखते विधायकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. उधर महागठबंधन के विधायक आगे नहीं जाने देने के बाद वहीं सड़क पर बैठ गए हैं और नारेबाजी करने लगे. हालांकि थोड़ी देर बाद ही विधायकों के एक प्रतिनिधि मंडल को प्रशासन की टीम राजभवन लेकर गई, जहां विधायक अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें