बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कल कहा है कि आतंकवादी जहां भी होंगे, वहीं से खोज निकालेंगे। मैं कल बिहार में था और मैंने देखा कि वहां कांग्रेस और RJD ने कैंडल मार्च निकाला। ये लोग कैंडल मार्च निकालते हैं और कहते हैं कि मैं साथ दूंगा। ये लोग आतंकियों का समर्थन करते हैं। ये कहते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दीजिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी
आप को बता दें कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले कहा, “…मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।”
सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे
पहलगाम हमले को लेकर आज पूरे बिहार में इंडिया एलायंस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। यह कैंडल मार्च शुक्रवार की शाम पटना समेत सभी जिलों में होगी। गठबंधन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है।
इंटेलिजेंस और सर्विलांस का विफलता है
आतंकी हमले के विरोध में बिहार महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ सड़क पर उतरकर कैंडल मार्च निकालेंगे। महा गठबंधन घटक दल के नेताओं ने एक सुर में कहा कि, पहलगाम में हुई घटना केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस और सर्विलांस का विफलता है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें