चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों के बीच कांग्रेस ने फिर एक बड़ा दावा किया है। कांग्रेस का कहना है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए एक व्यापक ऑडिट शुरू करेगी। यह बात कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को कही। वेणुगोपाल ने कहा कि 48 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे थे, जहां ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार 50,000 से कम मतों से हारे थे और पार्टी उन सभी में व्यापक जांच करेगी।
सही जांच हुई तो मोदी इस्तीफा देने पर होंगे मजबूर
वेणुगोपाल ने अलप्पुझा में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वास्तविक जनादेश के साथ पद ग्रहण नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि यह बात राहुल गांधी द्वारा चुनावी धोखाधड़ी के सबूत जारी करने के बाद स्पष्ट हो गई है। गांधी ने पिछले आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर कुछ विस्फोटक खुलासे किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2019 के चुनाव में मतदाता सूची में हेराफेरी करके सत्ता हासिल की। उन्होंने कहा कि उचित जांच मोदी को इस्तीफा देने पर मजबूर कर सकती है।
वेणुगोपाल बोले-हमें धमकाया जा रहा
वेणुगोपाल ने निर्वाचन आयोग पर आपत्ति जताने पर गांधी और कांग्रेस को धमकाने का आरोप लगाया। हालांकि, वेणुगोपाल ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने बताई गई अनियमितताओं पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने आयोग से कहा कि हमें डराने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने 11 अगस्त को नई दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग कार्यालय तक एक विरोध मार्च निकालने की घोषणा की, जिसका नेतृत्व पार्टी सांसद करेंगे। कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने त्रिशूर और अलप्पुझा निर्वाचन क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए यह भी आरोप लगाया कि केरल में मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल किए गए हैं।
EC ने जारी किया नोटिस
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मतदाता शकुन रानी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किए गए दावे को गलत करार दिया है. इसके साथ ही आयोग ने रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है. निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी को लिखा, “आपने शकुन रानी के बारे में जो दावा किया है वो प्रारंभिक जांच में गलत पाया गया है.”
कर्नाटक CEO कार्यालय ने आगे कहा, “शकुन रानी के दो बार वोट डालने का दावा आपने किया, जबकि उन्होंने एक ही बार वोट किया. प्रारंभिक जांच में ये भी पाया गया कि जो टिक मार्क की कॉपी आपने दिखाई है, वो पोलिंग अफसर की तरफ से जारी नहीं किया गया.” चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी दस्तावेज मुहैया कराएं जिसके आधार पर वो दावा कर रहे हैं कि शकुन रानी या किसी और ने दो बार वोट किया.
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को नई दिल्ली में 7 अगस्त को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा है. इस पत्र में कहा गया है कि आपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपके प्रस्तुतीकरण में दिखाए गए दस्तावेज भारत के चुनाव आयोग के रिकॉर्ड से हैं. आपने कहा है कि यह चुनाव आयोग का डेटा है. आपने यह भी कहा है कि मतदान अधिकारी द्वारा दिए गए रिकॉर्ड के अनुसार, शकुन रानी ने दो बार मतदान किया है.
ईसीआई कार्यालय के अनुसार, पूछताछ करने पर शकुन रानी ने बताया कि उन्होंने सिर्फ एक बार मतदान किया है, दो बार नहीं, जैसा कि आपने आरोप लगाया है. आपसे अनुरोध है कि वे प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, जिनके आधार पर आपने यह निष्कर्ष निकाला है कि शकुन रानी या किसी अन्य ने दो बार मतदान किया है, ताकि इस कार्यालय द्वारा विस्तृत जांच की जा सके.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हमने कर्नाटक की एक विधानसभा महादेवापुरा क्षेत्र की जांच की और पाया कि यहां 1,00,250 वोटों की चोरी की गई. पांच तरीकों से ये फर्जी वोट लिस्ट में जोड़े गए. 11,965 डुप्लीकेट वोटर बनाए गए, 40,009 फर्जी पतों का इस्तेमाल हुआ, 10,452 वोटर बड़ी संख्या में एक ही पते पर रजिस्टर किए गए, 4,132 वोटर बिना फोटो या अवैध फोटो के साथ जोड़े गए और 33,692 नए वोटर फॉर्म-6 का गलत इस्तेमाल कर जोड़े गए. उन्होंने कहा था कि ‘वोट चोरी’ सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं है, यह संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है. देश के गुनहगार सुन लें, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक