दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पार्टियां लोकलुभावन घोषणाएं कर रही हैं. इस बीच, कांग्रेस ने बुधवार (8 जनवरी) को जीवन रक्षा योजना की घोषणा की, अगर वह सत्ता में आ जाएगी तो इसे लागू करेगी. इस योजना के तहत प्रत्येक नागरिक को 25 लाख तक मुफ्त चिकित्सा मिलेगी.

गारंटी का ऐलान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया, जिसमें दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी उपस्थित थे. गहलोत ने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां सभी को 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है, इसलिए इसे सभी राज्यों में लागू करना चाहिए.

‘शीशमहल’ पर महासंग्रामः CM आवास दिखाने मीडिया को लेकर पहुंचे संजय सिंह-सौरभ भारद्वाज, पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे

गहलोत ने कहा कि ध्रुवीकरण कर चुनाव जीता जा सकता है लेकिन देश का विकास नहीं किया जा सकता है, “अगर राजस्थान सरकार ऐसा कर सकती है तो भारत सरकार पूरे देश में इसे लागू क्यों नहीं कर सकती? हम चाहते हैं कि शीला दीक्षित का दौर वापस आए और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना बढ़ती जा रही है.”

प्यारी दीदी योजना

दिल्ली में कांग्रेस का ये दूसरा वादा है. पहले, पार्टी ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत हर महिला को प्रति महीने २५०० रुपये देने का वादा किया था.

रमेश बिधूड़ी का बदलेगी सीट या कटेगा टिकट? विवादित बयानबाजी के चलते BJP ले सकती है बड़ा फैसला

बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली में लगातार दो विधानसभा चुनाव जीतने में भी असफल रहा है. इससे पहले, कांग्रेस लगभग 15 सालों तक लगातार दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही थी, लेकिन इस बार उम्मीद है कि कांग्रेस सीटें जीतेगी, क्योंकि वह आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP के खिलाफ है, जो दिल्ली में पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं.