राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस ने MP के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ( MP Health Minister Prabhuram Choudhary) पर इनाम घोषित किया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को ढूंढने वालों को इनाम देने का ऐलान भी किया है। कांग्रेस ने कहा कि प्रभुराम चौधरी को ढूंढ कर लाएं और हमारी तरफ से इनाम लेकर घर जाएं। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता( Congress Media Vice President Bhupendra Gupta)ने ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री को खोजने वालों को इनाम देने की घोषणा  ट्वीट कर दी। हालांकि प्रभुराम चौधरी को खोजने वालों को इनाम क्या मिलेगा ये कांग्रेस नेता ने नहीं बताया है।

 पुलिस का इंटरव्यू लेने पहुंचे पत्रकार निकले फर्जी: 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, अब पुलिस पत्रकारों का देखेगी आईडी कार्ड, वाहनों में प्रेस लिखवाने पर भी होगी कार्रवाई 

दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron)  के अबतक 10 मामले आ चुके हैं। मध्यप्रदेश में हर दिन 200 से अधिक कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ताबड़तोड़ अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं। वहीं इन बैठकों से लगातार स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी गायब रहे। 

सीएम के बैठक की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने लिखा कि- #ओमीक्रान आ रहा है,मान लीजिये कि आ ही गया है। इसे हराना है, इस पर टूट पड़ना है। युद्ध जैसी बैठकें तो हो रहीं हैं मुख्यमंत्री जी मगर विभाग के सेनापति डा.प्रभुराम चौधरी कहां है? वे बैठकों से क्यों नदारद हैं।कहीं नये साल के मजे हो रहे हैं?#PrabhuramChoudriGayab

BREAKING: ओबीसी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इंकार, रिजर्वेशन में तीन टेस्ट की प्रक्रिया के लिए राज्यों को लिखा पत्र, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई 

युद्ध की दुंदुभी बज रही है।हेल्थ मिनिस्टर बैठकों से गायब है।प्रभुराम चौधरी को ढूंड कर लायें हमारी तरफ से इनाम पायें।

 

MP में रविवार को मिले 221 कोरोना संक्रमित

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है।राज्य में पिछले 24 घंटे में 221 संक्रमित मिले हैं। यह इस सीजन में एक दिन में मिला सबसे अधिक मामला है। दूसरी लहर के बाद यह सबसे बड़ा उछाल है।तीसरी लहर की दस्तक के साथ एक हफ्ते में ही इंदौर में नए संक्रमितों की संख्या दोगुने से ज्यादा हो गई है। रिकवर होने वालों की संख्या आधी रह गई है। 24 घंटे में 110 संक्रमित मिले हैं। 206 दिन बाद पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा तीन अंकों में आया है। इससे पहले 10 जून 2021 को 117 मरीज मिले थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus