
Congress District President List. 2027 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. पार्टियों ने शुरुआती स्तर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव में उतरने से पहले सभी राजनीतिक दल संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों सूची जारी की है. इसमें कांग्रेस ने भाजपा की राह अपनाई है. कांग्रेस ने इन नियुक्तियों में तमाम जाति समीकरणों को साधने का प्रयास किया है.

पार्टी ने कानपुर में अपने मुस्लिम जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी की जगह पुराने नेता पूर्व मेयर प्रत्याशी पवन गुप्ता को जिम्मेदारी दी है. इनकी पकड़ व्यापारी वर्ग ओबीसी के साथ सवर्ण बेल्ट पर भी है. वहीं शहर के दूसरे ग्रामीण अध्यक्ष के तौर पर संदीप शुक्ला को जिम्मेदारी देकर ब्राह्मण वोट और सवर्ण वर्ग को साधने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें : PDA को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में BJP, जातिगत समीकरणों को देखते हुए संगठन का मुखिया सेट कर सकती है पार्टी
बता दें कि बीते दिनों काफी विचार विमर्श के बाद यूपी भाजपा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. पार्टी ने दलित, ब्राह्मण, ओबीसी, यादव और मुस्लिम वोटों को ध्यान में रखकर जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. अब यूपी बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर मंथन तेज हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार पार्टी दलित नेता पर दांव खेल सकती है.
नए चेहरे पर हो रहा मंथन
अब तक यूपी बीजेपी को कोई दलित प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिला है. लेकिन अब भाजपा विपक्ष के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूले का जवाब देने की तैयारी में है. संगठन में नए चेहरे को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. 2024 लोकसभा और 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जा सकता है. नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जल्द मुहर लग सकती है.






छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें