![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान ने गुजरात में बड़ा बदलाव करते हुए युवा जुझारु नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ हार्दिक पटेल संभवतः सबसे कम उम्र के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बन गए हैं.
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष के साथ प्रदेश –साथ कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने गुजरात में तीन जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है, जिसमें महेंद्रसिन्ह परमान – आणंद, आनंद चौधरी – सूरत और यासिन गज्जन – देवभूमि द्वारिका शामिल हैं.
हार्दिक पटेल के प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने का सफर ने केवल गुजरात बल्कि भारत के राजनीतिक इतिहास का दिलचस्प अध्याय है. पाटिदार आंदोलन के प्रणेता रहे हार्दिक पटेल बीते लोकसभा चुनाव में कम उम्र होने की वजह से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव नहीं लड़ पाए थे.