पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अब राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में पार्टी ने “संगठन सृजन अभियान” के तहत बिहार में जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के अध्यक्षों के चयन के लिए 29 AICC ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति की है।
हर जिले में तैनात होंगे ऑब्जर्वर
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक AICC ऑब्जर्वर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर के साथ मिलकर एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य जिला स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और योग्य नेतृत्व का चयन करना है, जिससे पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूत किया जा सके।
अंबा प्रसाद और डॉ. रागिनी नायक का भी नाम शामिल
ऑब्जर्वर्स की सूची में झारखंड विधानसभा चुनाव में हार झेल चुकीं अंबा प्रसाद के साथ-साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक का नाम भी शामिल है। इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बिहार में नियुक्त 29 AICC ऑब्जर्वर
भजनलाल जाटव, अशोक सिंह, राजेश ठाकुर, अरुण यादव, सत्यनारायण पटेल, अंबा प्रसाद, निलांशु चतुर्वेदी, निलेश पटेल, रणविजय सिंह लोचब, राजेश कच्छप, विनोद सुल्तानपुरी, मालेंद्र राजन, आफताब अहमद, मामन खान, श्वेता सिंह, हिम्मत सिंह पटेल, राव दान सिंह, संजय कपूर, संगीता बेनीवाल, डॉ. रागिनी नायक, जयशंकर पाठक, देबाशीष पटनायक, अब्दुल हन्नान, मकसूद खान, मानस चौधरी, शमिना शफीक, नीतू वर्मा, योगेश दीक्षित और अखिलेश शुक्ला को ऑब्जर्वर बनाया गया है।
राहुल गांधी ने जमीनी स्तर पर काम करने पर दिया जोर
शुक्रवार को दिल्ली में हुई बैठक में राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर गंभीर और ईमानदार प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अकेले किसी एक नेता के प्रयास से पार्टी मजबूत नहीं हो सकती, इसके लिए सामूहिक अनुशासन और सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


