शब्बीर अहमद, भोपाल। ब्यूरोक्रेसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के विवादित बयान से प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है. उमा भारती के इस बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी महामंत्री केके मिश्रा ने हमला बोला है. मिश्रा ने कहा कि उमा भारती बोल रही है कि अफसर चप्पल उठाते हैं, यदि अफसर चप्पल उठाते हैं तो ये शर्मनाक बात है.
इसे भी पढ़ें ः “ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं, चप्पलें उठाती है हमारी, इनकी औक़ात क्या है”: उमा भारती
केके मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्पष्ट करना चाहिए कि नौकरशाह वास्तव में राजनेताओं की चप्पल उठाते हैं. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी में ब्यूरोक्रेसी सरकार का एक अंग होती है.
इसे भी पढ़ें ः तालाब में नहाने गए 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम
केके मिश्रा ने कहा कि उमा भारती तीन-चार दिनों से काफी जोश में चल रही है. जोश उस दिन आया जिस दिन राज्य सभा के रूप में डॉक्टर एल.मुरुगन तय हो चुके थे. उन्होंने कहा कि जबलपुर में गृहमंत्री जी थे तब शराबबंदी पर बात कही. अब उमा जी ओबीसी की एकता की बात कर रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उमा भारती ओबीसी मुख्यमंत्री की मदद कर रही हैं या शराबबंदी की बात करके उनका नशा उतारने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण मामला: सरकार के आदेश पर रोक नहीं, 30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
गौरतलब है कि उमा भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ब्यूरोक्रेसी को चप्पल को उठाने वाली बता रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सब फालतू की बातें हैं कि ब्यूरोक्रेसी घुमाती है. उनकी औकात क्या है, हम उन्हें तनख्वाह देते हैं, हम उन्हें पोस्टिंग दे रहे हैं, हम उन्हें डिमोशेन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी कोई औकत नहीं है, असली बात तो यह है कि ब्यूरोक्रेसी के बहाने से अपनी राजनीति साधते हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक