दिल्ली. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के मुद्दे पर सवाल किए हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि क्यों मोदी के चार साल के राज में देश में लगभग 300 सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की सुरक्षा पर हमेशा संकट बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आए दिन सरकार को आतंकी चुनौती देते हैं. सरकार के अब तक के कार्यकाल में आतंकी घटनाओं मे खासी तेजी आई है. घाटी में जान गंवाने वालों में बड़ी संख्या में सैनिक हैं.

सिंघवी ने भाजपा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी ने कांग्रेस की सरकार के वक्त पांच सवाल तत्कालीन संप्रग सरकार से किए थे. आज सरकार के पास सारे साधन हैं औऱ फिर भी आतंकी वारदातों में कमी नहीं आई है. मोदी ने इस मामले पर खतरनाक चुप्पी साध ली है.

कांग्रेस ने बकायदा आंकड़ों के जरिए सरकार पर हमला किया औऱ माना जा रहा है कि वह अब मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के साथ ही चुनावों में भी इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाएगी और भाजपा के खिलाफ इसे हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगी.