सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की सेवा करने का जज्बा है. ये बहुत बड़े घर के बेटे नहीं होते, ये किसान-मजदूर का बेटे हैं, जो अपने मेहनत से सेना में जाएंगे तो उनका सम्मान बढ़ेगा. सेना से जुड़ने का एक भी बहुत बड़ा कारण रोजगार भी है.
शोभा ओझा ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 50 हजार युवा सेना में भर्ती की प्रतिक्षा कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर नहीं बल्कि अग्निपथ योजना का लेटर दिया जा रहा है. इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी. बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन का नारा दिया था, उसके लागू होने की बात कही थी, असल में उस जुमले का खुलासा 2022 में नो रैंक नो पेंशन के साथ हुआ है.
शोभा ओझा ने कहा कि 2014 में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी काफी युवा बेरोजगार है. इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी.आज के युवा बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी का काम नहीं करेंगे. इस देश की आर्मी विश्व की ताकतवर आर्मी मानी जाती है, ऐसा क्या हो गया कि इस नई योजना को लागू करने की जरूरत आ गई. इस देश के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें