रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को लेकर भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए दुर्भावनावश आधे-अधूरे तथ्यों और गलत जानकारी का सहारा लेने का आरोप लगाया है. साथ ही स्पष्ट किया कि पीएल पुनिया को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस फूलना जैसा करोना का कोई भी लक्षण नहीं थे. मामले में भाजपा पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया है.

पीएल पुनिया के कोरोना संक्रमित होने पर भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस गंभीर स्वास्थ्यगत मुद्दे पर दुर्भावनावश आधे-अधूरे तथ्यों और गलत जानकारी का सहारा लिया गया है. उन्होंने कहा कि करोना की जांच के लिए ब्लड सैंपल कभी नहीं लिया जाता है, लेकिन भाजपा के बयान में ब्लड सैंपल की बात कही गई है.

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कोरोना जैसे मामले में भाजपा द्वारा स्तरहीन राजनीति से स्पष्ट है कि भाजपा अब छत्तीसगढ़ की राजनीति में मुद्दों के अभाव से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएल पुनिया ने दिल्ली पहुंचकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मेडिकल टीम को अपना सैंपल दिया है, और जांच के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है.