रायपुर। फेक न्यूज पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जब भी फेक न्यूज पर कार्रवाई की बात होगी तो भाजपा को सबसे पहले पीड़ा होगी. फेक न्यूज बनाने और फैलाने में भाजपा को महारत हासिल है. फेक न्यूज फैलाना पत्रकारिता नहीं है.

त्रिवेदी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की पीड़ा का कारण पूरा प्रदेश समझ रहा है. फर्जी खबरों, फोटाशॉप की हुी विकृत तस्वीरों और झूठ की राजनीति करने वाली भाजपा के नेता को झूठी खबरों से पीड़ा होना स्वाभाविक है. इसलिए धरमलाल कौशिक जी को जरूर इससे खतरा महसूस हो रहा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मतदान की पूर्व संध्या पर किसानों का कर्जमाफ नहीं होगा इस तरह की फेक न्यूज भाजपा ने ही फैलाई थी. फेक न्यूज की वैतरणी भारतीय राजनीति में बहाने का काम भाजपा ने ही किया है.

भाजपा का 15 साल का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के लोग और छत्तीसगढ़ के पत्रकार भूले नहीं है. पत्रकारों की नौकरी खाने, पत्रकारों के परिजनों की पत्नियों की नौकरी खाने, पत्रकारों पर एफआईआर, पत्रकारों की प्रताड़ना भारतीय जनता पार्टी का 15 साल का काला इतिहास रहा है. झूठी खबरों को फैलने से रोकने के लिए अफवाह को फैलने से रोकने का तो हर व्यक्ति स्वागत करेगा.

उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार जगत के स्वतंत्रता के लिए कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रतिबद्ध है. कौशिक जी जरा भाजपा सरकार के 15 साल के पत्रकार विरोधी आचरण पर अपने गरेबांन झांक कर देखें. भाजपा शासनकाल में जनसंपर्क विभाग से मुख्यमंत्री के पुत्र का बयान बंटवाने और छपवाने वाली भाजपा कांग्रेस को उपदेश देने का काम न करे. एकात्म परिसर में अनिल जैन की पत्रकारवार्ता में जो कुछ भी हुआ, उसे छत्तीसगढ़ के लोग भूले नहीं है.