रायपुर। किसानों के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने बाकायदा 10 बिंदुओं पर हिसाब मांगा है. इसके साथ समितियों में समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले भाजपा नेताओं की सूची जारी कर सवाल किया कि कौन सा भाजपा नेता दूसरे राज्य में धान बेचने ले लिए गया, किसने प्राइवेट मंडी में धान बेचा.

कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि किसानों के साथ धोखा देना भाजपा के डीएनए में है. जो जियो के आने के बाद उन्होंने बीएसएनएल के साथ किया वही अडानी की मंडी आने के बाद किसानों का होगा. जो हाल किसानों के साथ अंग्रेज़ों ने किया, वही ये किसानों के साथ बीजेपी करने जा रही है. उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में भाजपा नेताओं द्वारा बेचे गए धान का विवरण जारी किया.

कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन ने कहा कि भाजपा पचा नहीं पा रही है. 21.68 लाख किसान का पंजीयन हुआ है. तीन साल 83.16 लाख मीट्रिक टन धान की ख़रीदी हो रही है. किसान उत्साहित है. 90 प्रतिशत धान खरीदी हो चुकी है. बारदाने की व्यवस्था केंद्र सरकार करती है. नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है. दोहरा चरित्र और दोहरी चाल भाजपा की दिख रही है. भाजपा और रमन और दूसरे नेताओं को प्रायश्चित करने और आत्मा चिंतन करने का वक़्त है.

गिरीश देवांगन ने सवाल किया कि ये दुर्गति क्यों हुई की भाजपा 14 सीट पर सिमट गई हैं. किस मुंह से किसानों के हितैषी होने का दावा कर रहे है. इन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि मुझसे 5 क्विंटल धान ले जाएं और पूरे देश में कहीं भी 2500 रुपए किलो बेचकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी में नौकरी खतरे में है, इसलिए आंदोलन कर रहे हैं. किसान खुश हैं. किसानों ने कहा कि उन्हें भूपेश पर भरोसा है. वहीं आरपी सिंह ने कहा कि समर्थन मूल्य पर 575 भाजपा के प्रमुख नेताओं के नाम है जिन्हें भूपेश बघेल के नाम पर भरोसा है.