रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के महंगाई को लेकर दिए गए बयान से प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ट्वीट कर बृजमोहन अग्रवाल पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बयान को बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा बताया है.

दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के महंगाई को राष्ट्रीय आपदा बताए जाने पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि जिन्हें मंहगाई राष्ट्रीय आपदा लग रहा वह खाना-पीना छोड़ दें. ऐसे लोग अन्य त्याग दें, पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दें. कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले ऐसा करेंगे तो मंहगाई कम हो जाएगी.

इस बयान के वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ट्वीट में आश्चर्य जताते हुए कहा कि हे भगवान! ये महोदय बृजमोहन अग्रवाल 7वीं बार के विधायक हैं, और 15 साल भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं.


इसे भी पढे़ं : कांग्रेस पार्षद ने कोविड सेंटर इंचार्ज डॉक्टर से किया गाली-गलौच, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर…

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान को बेशर्मी और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा करार दिया. उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस को वोट देने वाली छत्तीसगढ़ की जनता को भूखों मरने की सलाह दे रहे हैं. केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई कम नहीं कर पा रही है ,और यहाँ उनके नेता लोगों के जले पर नामक छिड़कने का काम कर रहे हैं.

Read more : Taapsee Pannu’s Haseena Dilruba to Release on Netflix in July