रायपुर। डीकेएस अस्पताल में लगाए गए फाल्स सीलिंग के गिरने की घटना ने कांग्रेस को भाजपा पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. कांग्रेस ने डीकेएस स्पेशलिटी अस्पताल की न्यूरो विभाग के छत गिरने और दो लोग के घायल होने की घटना के लिए पूर्व की रमन सरकार में हुये गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यों को जिम्मेदार ठहराया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते उनके दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता ने गरीबों के लिए बनाये गये डीकेएस सुपर स्पेशलिस्ट सरकारी अस्पताल को ही गिरवी रख दिया और करोड़ों रुपयों का हेरा फेरी की. मेडिकल इक्विपमेंट एम्बुलेंस खरीदी, बिल्डिंग निर्माण में भारी गड़बड़ियां की. 15 साल के रमन भाजपा सरकार में विकास कार्यो के नाम से मात्र कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार किया गया. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मापदंड पर ध्यान नहीं दिया गया. कई विकास कार्य तो धरातल में उतरे ही नहीं सिर्फ कागजों तक सिमट रहे और सरकारी खाजने से भुगतान तक निकाल लिया गया. विदेशों के पुल-पुलिया की फोटो को छत्तीसगढ़ का बताकर और एक जिले की सड़क की फोटो को दूसरे जिले की सड़क बता कर सोशल मीडिया में शेयर कर जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जाता रहा.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी में जनता के विरोध के बावजूद बनी आधी अधूरी स्काईवॉक रमन भाजपा के भ्रष्टाचार की स्मारक है. एक्सप्रेस-वे, डीकेएस में करोड़ो रुपया का हेराफेरी किया गया. राजधानी में बने गुणवत्ताविहीन ओवर ब्रिज, अंडरब्रिज रमन सिंह के भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे है. उन्होंने कहा कि रमन भाजपा के 15 साल के शासन काल में छत्तीसगढ़ का विकास नहीं हुआ बल्कि विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार कमीशनखोरी कर भाजपा के नेता जरूर अकूत दौलत के मालिक बन गए हैं. कई स्थानों पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बेनामी संपत्तियां हैं.