लखनऊ। गायों की दुर्दशा पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में कल से ललितपुर से कांग्रेस गाय-किसान बचाओ पदयात्रा शुरू करने जा रही है, लेकिन उसके पहले ही कई कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण-राम के प्रदेश में गायों की दुर्दशा कराई जा रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस कल ललितपुर से गाय-किसान बचाओ पदयात्रा आरंभ करने जा रही है.
राष्ट्रीय सचिव ने गाय बचाओ पदयात्रा से पहले कई कांग्रेस नेता के हाउस अरेस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पदयात्रा रोकने का किया प्रयास, तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कल ललितपुर पहुंचेंगे. अजय लल्लू सिर पर गायों की अस्थियां रखकर चित्रकूट जाएंगे.
धीरज गुर्जर ने कहा कि सीएम योगी गौरक्षा करे, गायों का उत्पीड़न नहीं. उन्होंने योगी सरकार से अपने पापों का प्रायश्चित करने को कहा. कांग्रेस ने इस दौरान वीडियो दिखाकर प्रदेश में गायों की दुर्दशा को बेनकाब किया. वीडियो में ललितपुर-मैनपुरी गौशालाओं के साथ आगरा, सोनभद्र और बनारस की गौशाला में गायों की दुर्दशा दिखाई गई.