रायपुर. छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस-भाजपा के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है. भाजपा के बाद कांग्रेस ने एक के बाद एक कई पोस्टर जारी कर भाजपा पर निशाना साधा है. पोस्टर के जरिए भाजपा और कई भाजपा नेताओं पर हमला बोला है.

बता दें कि कांग्रेस ने लगातार 3 पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें एक पोस्टर अडानी और मोदी का है. दूसरा गौसेवक साधराम हत्या मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा का और तीसरा पोस्टर लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय का. जिन पर पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने हमला बोला है.

पहले पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने मोदी और अडानी पर हमला बोलते हुए कहा, सावधान बस्तर… धरा बेच देंगे , गगन बेच देंगे कली बेच देंगे ,सुमन बेच देंगे जागो भारतवासी, सत्ता के पुजारी वतन बेच देंगे.

वहीं दूसरे पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधते हुए लिखा, गौ सेवक साधराम की हत्या हुई तो भाजपा क़े नेता इसलिए मौन थे क्योंकि उस समय कोई चुनाव नहीं था.

तीसरे पोस्टर के जरिए कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय पर कांग्रेस ने हमला करते हुए लिखा, कोरबावासी सावधान… पिकनिक मनाने सैलानी आए हैं. तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें