कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने पत्रकारों से चर्चा में बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है भाजपा के पैरों के तले जमीन की खिसकती जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा उन्होंने अपने कार्यकाल में 29 हजार 716 घोषणाए की लेकिन उनको अमल करने के नाम पर नील बटे सन्नाटा है, यही कारण है कि भाजपा ने उन्हें चौथी लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों के ससुराल जबलपुर होने के बाद भी यहां पर बीजेपी में बगावत हो रही है। उन्होंने कहा मामा के राज्य में मध्य प्रदेश में हर रोज 18 बलात्कार हो रहे हैं, हर 3 घंटे में नाबालिग युवतियों का यौन शोषण हो रहा है, महिलाओं के खिलाफ अपराध में, नाबालिग बच्चों के साथ बलात्कार, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और किडनैपिंग में मध्य प्रदेश नंबर वन पर है।

MP ELECTION 2023 : इंदौर में आचार संहिता उल्लंघन के लिए बने कंट्रोल रूम में 133 शिकायतों के निराकरण का दावा

निशा बांगरे को कमलनाथ जरूर देंगे जवाब
रागिनी नायक ने निशा बांगरे के टिकट को लेकर कमलनाथ से सवाल उठाने पर कहा कि, निशा बांगरे को कमलनाथ का उचित समय पर उचित जवाब जरूर मिलेगा। निशा के शिवराज सरकार की पुलिस कपड़े फाड़ रही थी उस वक्त कांग्रेस ही उनके साथ खड़ी थी। कहा कि कांग्रेस पार्टी निशा बांगरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है।

टिकट बदला है, कपड़े नहीं फटे
कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के नाम काटकर दूसरे को टिकट दिए जानें पर कहा कि, हमने कई राउंड के सर्वे किया है, हमने जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि, कुछ जगह पर हमने दोबारा रिवाइज किया जहां पर हमें जिताऊ प्रत्याशी मिले उनके नाम काटकर पुराने नाम जोड़े गए है।

MP आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह: 28 अक्टूबर को बाबा महाकाल की नगरी में रोड शो, बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे प्रचार

इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार इस बात से तय होती है कि उन्होंने अपने साथ साथ सांसदों और केंद्रीय मंत्री को विधानसभा का चुनाव लड़ाया। कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे पहले हार का रिजल्ट कहीं से आएगा तो जबलपुर की पश्चिम सीट से आएगा। राकेश सिंह की हार होगी, उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर भी हमला बोला और कहा कि जो हवाई नेता बने फिरते थे उनकी हार भी इस बार तय है।

हम फ्री की रेवड़ी नहीं बांटते
फ्री की रेवाड़ी वाले सवाल पर ने कहा कि हम बिना वजह फिजूल की घोषणाएं नहीं करते। लाडली बहन योजना पर हमला करते हुए कहा कि, यह सिर्फ चुनावी घोषणा है। 3 हजार रुपए महीना देना किसी भी हाल में संभव नहीं है, हमने 1500 रुपए महीना देने का वादा सोच समझ कर किया है क्योंकि 1500 रुपए देना संभव है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus