नई दिल्ली. साल 2014 में महंगाई के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने वाली बीजेपी अब खुद ही इससे घिरी नजर आ रही है. देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और इसके बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश में है.

इसी को लेकर अब कांग्रेस भारत बंद की तैयारी कर रही है. सोमवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी ने भारत बंद का एलान किया है. भारत बंद को लेकर अब कांग्रेस को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल रहा है.

बंद को लेकर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा बुलाए गए भारत बंद को अब विपक्षी दलों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होने बताया कि अब तक उन्हे 21 पार्टियों का समर्थन प्राप्त हो चुका है जिसमें डीएमके, लेफ्ट और एमएनएस भी शामिल हैं.

माकन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल में 211.7 प्रतिशत और डीजल पर 443 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है. उन्होंने कहा पहले कीमत 60 रुपए पहुंचने पर मोदी इसे आईसीयू में बताते थे, इस ताजा हालात पर वो क्या कहेंगे.