कुमार इंदर,जबलपुर। शहर पहुंचे एमआईएम के हैदराबाद से सांसद असुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में चौके,छक्के जड़ते हुए कहा कि तकदीर बदलना हो तो आदिवासी, दलित, मुस्लिमों को पैदा करने होंगे अपने लीडर, मुसलमानों के हालात के लिए कांग्रेस , BJP दोनों जिम्मेदार है.

औवेसी ने ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में मुसलमानों का हाल, उनकी बदहाली, उनकी गरीबी किसी से छिपी नहीं है. जबलपुर हो या मध्यप्रदेश सब जगह मुसलमानों की खराब हालत के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है. ओवैसी बोले कि मेरे यहां से जाने के बाद कांग्रेस-बीजेपी वाले लोग बोलेंगे कि ओवैसी जबलपुर में आकर भड़काऊ भाषण देकर गया.

हर जगह मुसलमान पिछड़ा : ओवैसी

ओवैसी ने अपने भाषण में All India Survey on Higher Education की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, रिपोर्ट के मुताबिक Higher Education में लगभग 30 लाख लोग रजिस्टर्ड हैं, इसमें से मुसलमान केवल 44 हजार के आसपास हैं यानी दो फीसदी. इसका जिम्मेदार आखिर कौन है? ओवैसी ने लोगों के जोश और जज्बात भरते हुए खुले लफ्जों में साफ साफ कहा कि, जबतक आप एक सियासी ताकत बनकर नहीं उभरेंगे कुछ बदलने नहीं वाला.

असदुद्दीन ओवैसी

देखो देखो शेर आया के लगे नारे

ओवैसी के आगमन पर जुटे उनके सैंकड़ों समर्थकों ने देखो-देखो शेर आया के जोरदार नारे लगाए. ये पहला मौका है जब ओवैसी जबलपुर में सभा का आयोजन किया. इस दौरान उनकी पार्टी से जबलपुर नगर निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले सभी प्रत्याशी मौजूद रहे.

इसे भी देखे – Big Breaking: निगम चुनाव में प्रत्याशियों को मिली शराब बांटने की अनुमति, अधिकारियों ने ब्रांड की सूची भी सौंपी, कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया

मोदी सरकार पर हमला

ओवैसी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है, कहा कि सरकार में दम है तो वह भारत की सरजमी से चीन का कब्जा हटाकर दिखाएं, अगर इस लड़ाई में सरकार को मेरी जरूरत पड़ती है तो इस लड़ाई में उनके साथ चलने के लिए तैयार हूं. मोदी सरकार कभी भी भारत से चीन का कब्जा नहीं हटा पाएगी. इतना बोलने के बाद भी ओवैसी रुके नही आगे कहा कि, भारत की जमीन पर चीन अपना रिपोर्ट बना रहा है और मोदी सरकार चुपचाप बैठी हुई है.

ओवैसी के भाषण पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

ओवैसी के भाषण के बाद नरोत्तम मिश्रा भी पीछे नही रहे, नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी पर जमकर हमला बोला. कहा कि ओवैसी ने सिर्फ़ धर्म के नाम पर बाँटने की राजनीति की है, उनका आरोप है कि दंगे हमने करवाए हैं वो खुद विजुअल उठा के देख लें. लोगों के चेहरे देख लें कहीं भी कोई BJP का आदमी या कार्यकर्ता नज़र नहीं आएगा. ये पूरे मुसलमान वर्ग को आरोपी बनाते हैं उनको दंगाइयों का नाम देते हैं ये ग़लत है.

नरोत्तम मिश्रा ने ये भी कहा कि धर्म के नाम पे लोगों को बाँटना और राजनीति करना इनका सबसे पहला काम है, कांग्रेस के बारे में तो उन्होंने ठीक ही कहा है ख़त्म होने की तरफ़ बढ़ चुकी है कांग्रेस.

ओवैसी अर्ध सत्य की बातें करते हैं. अंगों को दंगों की दृष्टि से देखते हैं आतंकवाद को आतंकवाद की दृष्टि से देखते हैं लेकिन ओवैसी इनको धर्म का मुद्दा बनाते हैं. समाज में जो उपद्रव करते हैं उन पर कार्रवाई होती है,ख़ुद बेवजह मुसलमानों को दंगाई कहते हैं . उन्हें उपद्रवियों के नाम से जोड़ते हैं