रायपुर। इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सियासत जारी है. बी॰सुदर्शन रेड्डी को नक्सलवादी विचारधारक बताने पर कांग्रेस ने बीजेपी पद निशाना साधा है. सलवा जुडूम पर रोक लगान के कोर्ट के तत्कालीन फैसले का विरोध न करने पर पीसीसी चीफ ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सलवा जुडुम के नाम पर बिना प्रशिक्षण बस्तरवासियों को AK47 थमा दिए गए. हम बस्तर के लोग जानते हैं, वहां क्या हो रहा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने सलवा जुडूम में बिना ट्रेनिंग लोगों को AK 47 थमा दिया. इसी के खिलाफ कोर्ट ने फैसला सुनाया था. बीजेपी इसे गलत रूप से प्रचारित कर रही है. बीजेपी का समीकरण गड़बड़ हो चुका है. इसी की बौखलाहट में ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.


सरगुजा-बस्तर मंत्री संतुलन पर उठे सवाल
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरगुजा संभाग से पाँच मंत्री बनाने और बस्तर से केवल एक मंत्री शामिल करने पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अब अपना क्षेत्र बचाने सरगुजा में सिमट चुकी है. बस्तर को नज़रअंदाज कर दिया गया है और बाकी हिस्से खाली हो गए हैं. बैज ने दावा किया कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जनमत पूरी तरह खो चुकी है.
NHM कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस का बयान
प्रदेश में NHM कर्मचारियों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी है. स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने लगी हैं और आपातकालीन व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं. कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से हड़ताल समाप्त कराने की पहल करने की मांग की है. दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के झूठे वादों से कर्मचारी नाराज़ हैं और अब लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
तीजा-पोरा उत्सव पर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत
तीजा-पोरा उत्सव में पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे के भाषण को लेकर कांग्रेस में चर्चा तेज है. चौबे ने कहा था कि जनता चाहती है भूपेश बघेल ही कांग्रेस का नेतृत्व करें. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने चौबे को “महाज्ञानी” बताते हुए कहा कि यह उनका निजी बयान और विचार है. बैज ने साफ किया कि कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व (Collective Leadership) के साथ जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें