अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के सभी चरण ख़त्म हो गए हैं। मतगणना के बाद लगभग सभी ज़िलों की स्थिति साफ हो गई है। अब सबके जहन में एक सवाल है कि- जिला पंचायत के अध्यक्ष की कुर्सी पर किसका राज होगा? हालांकि ये चुनाव बिना किसी सिंबल के होते हैं। BJP या कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इन सीटों पर बैठते हैं। कई जगह निर्दलीय प्रत्याशी भी जीतकर आगे आते हैं। वहीं सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि BJP और कांग्रेस इन सीटों पर लगातार अपने अपने दावे कर रही है। एक ओर कांग्रेस का कहना है कि सभी रुझान उनके पक्ष में है। वहीं BJP भई दावा कर रही है कि जिला पंचायत कि हर कुर्सी पर उनका नाम होगा। 14 जुलाई को परिणामों की आधिकारिक घोषणा होगी। वहीं दोनों पार्टियों अपना अध्यक्ष बनाने के लिए सभी तिकरमबाजी के लिए कमर कस ली है।

बाढ़ में बह गई 8 जिंदगियां: महाराष्ट्र में कार समेत नदी में बहा MP का परिवार, 3 शव बरामद, देखिए VIDEO

कई ज़िलों से कई आंकड़े भी निकलकर सामने आए हैं। कई दिग्गज के परिवार सदस्य इन चुनावों में खड़े हुए थे। कोई जीतकर आया है तो किसी को हार का सामना करना पड़ा। 14 जुलाई को परिणामों की आधिकारिक घोषणा होगी। दावों में कई ज़िलों में कांग्रेस आगे होती हुई नज़र आयी है।कई ज़िलों में BJP बाज़ी मार रही है। लेकिन इन सब में निर्दलीय भी पीछे नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री का बंगला पानी-पानी: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बंगले में घुसा नाले का पानी, कई कीमती सामान खराब

हालाँकि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद किसी भी पार्टी को समर्थन कर सकते हैं। वहीं लेकिन BJP और कांग्रेस में जिला पंचायत के अध्यक्ष को की कुर्सी की जोड़ तोड़ शुरू हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि BJP भ्रष्टाचार के साथ अध्यक्षों को और सदस्यों को ख़रीदने की कोशिश करेगी और ऑपरेशन लोटस भी चलाएंगी। वहीं BJP का कहना है कि जब कांग्रेस हार की तरफ़ बढ़ती है तो उनको सपने ऑपरेशन लोटस आने लगता है। लगातार वार पलटवार का सिलसिला जारी है। वहीं अंदर के आँखड़ें आपको हम ज़रूर दिखते है की कि कितने ज़िलों में BJP या कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आगे हैं….

जबलपुर – 17 (कुल सीट)
बीजेपी – 6
कांग्रेस – 9
निर्दलीय- 2

ग्वालियर-13 (कुल सीट)
बीजेपी – 5
कांग्रेस- 5
निर्दलीय- 3

खंडवा- 16 (कुल सीट)
बीजेपी – 8
कांग्रेस- 6
निर्दलीय – 2

देवास कुल सीट – 18 (कुल सीट)
कांग्रेस-11
बीजेपी – 6
निर्दलीय- 1

छिंदवाड़ा-26 (कुल सीट)
कांग्रेस – 16
बीजेपी -8
निर्दलीय- 1
गोंडवाना पार्टी – 1

छतरपुर – 22 (कुल सीट)
कांग्रेस – 6
बीजेपी – 6
सपा- 5
निर्दलीय – 5

रीवा कुल सीट – 32 (कुल सीट)
निर्दलीय – 21
बीजेपी – 4
कांग्रेस – 7

भिंड कुल सीट – 21 (कुल सीट)
कांग्रेस – 11
बीजेपी-7
निर्दलीय – 3

सागर कुल सीट – 25 (कुल सीट)
बीजेपी- 15
कांग्रेस- 6
निर्दलीय – 5

भोपाल कुल सीट – 10 (कुल सीट)
कांग्रेस-6
बीजेपी – 3
निर्दलीय – 1

उज्जैन – 21 (कुल सीट)
बीजेपी- 11
कांग्रेस – 8
निर्दलीय – 3

दमोह – 15 (कुल सीट)
बीजेपी – 4
कांग्रेस – 5
निर्दलीय – 6

मन्दसौर- 17 (कुल सीट)
बीजेपी -8
कांग्रेस – 8
निर्दलीय – 1

BIG NEWS: चुनाव ड्यूटी के दौरान उपद्रव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मिलेंगे 20 लाख, राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में किया संशोधन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus