रायपुर. अपने नरम स्वभाव के लिए प्रख्यात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह  एबीपी न्यूज़ पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से चैनल एबीपी न्यूज़  पर हमला बोला है. मामला कांकेर की एक महिला चंद्रमणि से जुड़ा है. जिसे लेकर एक ख़बर चैनल ने अपने प्राइम टाइम पर प्रसारित की थी.

डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट करके पूछा है कि क्या एबीपी न्यूज़ को ये शोभा देता है कि वो कांकेर की महिला को अपने निजी स्वार्थ के लिए हतोत्साहित करे? इस ट्वीट में उन्होंने एबीपी न्यूज़ को नसीहत दी है कि पत्रकारिता का काम के साथ सच को सामने लाना है न कि तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना.

इस पोस्ट के साथ रमन सिंह ने कांकेर की महिला चंद्रमणि का एक नया वीडियो जारी किया है. जिसमें चंद्रमणि बता रही है कि उन्होंने उनकी आय सीताफल का पल्प बनाने से बढ़ी है. जबकि एबीपी न्यूज़ रिपोर्टर ने सवाल सिर्फ खेती को लेकर पूछा था. तो उन्होंने जवाब दिया कि सिर्फ खेती से उनकी आय दोगुनी नहीं हुई है. चंद्रमणि अपने नए वीडियो में बता रही हैं कि उनकी आय खेती के साथ सीताफल पल्प निकालने से दोगुनी हुई है.

 

मामले ने तूल तब पकड़ा जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एबीपी न्यूज के इस ख़बर को ट्वीट करके पीएम मोदी पर हमला बोला. गौरतलब है कि चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में कांकेर की जिस महिला चंद्रमणि से खेती में उनकी आय बढ़ने को लेकर चर्चा की थी, दरअसल उसे अधिकारियों ने समझा पढ़ाकर झूठ बोलवाया  था. उसकी आय दोगुनी नहीं हुई थी.

मन की बात के बाद एबीपी न्यूज़ संवाददाता ने चंद्रमणि का इंटरव्यूह किया. संवाददाता ने पूछा था कि क्या धान से उनकी आय दोगुनी हुई थी. इसका जवाब महिला ने न में दिया था. इसी के आधार पर चैनल ने रिपोर्ट बना दी कि आय दोगुनी होने की बात जो महिला ने पीएम मोदी से की थी, वो अधिकारियों के प्रभाव में आकर की थी.

 

 

गौरतलब है कि चैनल ने सवाल सिर्फ धान को लेकर किया था. न कि सीताफल के पल्प को लेकर. इसी को लेकर रमन सिंह ने चैनल पर निशाना साधा है. ये पहला मौका है जब रमन सिंह इस तरह मीडिया पर सोशल मीडिया के ज़रिए बरसें हैं. वरना उन्हें मीडिया के साथ हमेशा नरमी बरतने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है.