रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास तिवारी ने कहा कि सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों,कोबरा बटालियन और ग्रे हाउन्स के जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया,जिसमें कि एक नक्सलियों के प्रशिक्षण करता भी थे. इस ऑपरेशन के दौरान दो जवानों ने अपनी शहादत भी दी. सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार’ के दौरान 8 नक्सलियों को मार गिराया.

प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने कहा कि पुलिस जवानों के शहादत पर समूचा देश अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर जवानों के अदम्य साहस को सराहा है, वही दूसरी ओर सरकार और भाजपा के प्रवक्ता द्वारा मारे गये नक्सलियों को शहीद और उनकी मौत को शहादत का दर्जा दिया है. विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास द्वारा नक्सलियों की शहादत और नक्सलियों को श्रद्धांजलि सभा की बात खुलकर की गयी,जो कि बेहद आपत्तिजनक है. विकास तिवारी ने अपने बयान के समर्थन में एक वीडियो भी जारी किया है,जिसमें भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को एक टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में नक्सलियों को शहीद कहते हुए दिख रहा है. उधर विकास तिवारी के इस आरोप पर गौरीशंकर श्रीवास का कहना है कि उन्होनें नक्सलियों को न शहीद कहा है और न ही नक्सलियों की श्रद्धांजलि सभा का जिक्र किया है.उन्होंने दावा किया कि टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम को पूरा सुनने पर साफ हो जायेगा कि उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की है और कांग्रेस इस वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से उनकी बात को प्रचारित कर रही है,जो कि नितांत आपत्तिजनक है.

सुनिये कांग्रेस द्वारा जारी वीडियो…. [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yHrNqrIVGiQ[/embedyt]

ईधर प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा शासन में नक्सली लगातार अपना दायर बढ़ा रहे है, जिसमे भाजपा सरकार लगातार उनका साथ दे रही है. मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को अपने पार्टी के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के उस बयान पर माफी मांगनी चाहिये, जिसमे उन्होंने पुलिस द्वारा मार गिराये गये नक्सलियों की मौत को शहादत कहा है और श्रद्धांजलि सभा की भी बात की है.