जशपुर। जिले में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म हो न हो, लेकिन इसका ठीकरा पत्रकारों पर फूटने लगा है. कांग्रेस न केवल सोशल मीडिया पर पत्रकारों को कोसने लगे हैं, बल्कि पुलिस में एफआईआर तक दर्ज करा रहे हैं.

एक तरफ कांग्रेस सरकार प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने पर काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर उसी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की कुनकुरी इकाई सोशल मीडिया में पत्रकारों को पत्तलकार बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि, लोगों के विरोध को देखते हुए कुनकुरी कांग्रेस ने अपने आपत्तिजनक पोस्ट को हटा लिया है. लेकिन दो लाइन के इस पोस्ट ने पार्टी की स्थिति को जगजाहिर कर दिया है.

 

इसी कड़ी में जशपुर जिला कांग्रेस की ओर से भ्रामक समाचार प्रकाशित किए जाने से प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र व भाईचारा को खतरे में बताते हुए समाचार प्रकाशित करने वाले सभी न्यूज एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज पुलिस में आवेदन दिया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव की ओर से दिए गए आवेदन में पत्र में कुनकुरी विधायक के अलावा जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशाशंकर त्रिपाठी और अन्य स्थानीय पदाधिकारियों के नाम शामिल है.