सुधीर दंडोतिया/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस मंथन करेगी। इसे लेकर पार्टी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई है। जिसकी पहली बैठक 29 जून को होगी। जिसमें सभी लोकसभा प्रत्याशी शामिल होंगे। कमेटी के सदस्य हारे हुए प्रत्याशी से वन टू वन चर्ची कर हार का कारण पूछेंगे।

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को सभी 29 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में भी शिकस्त खानी पड़ी। एमपी में इस बुरी हार के बाद AICC ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी हार के कारणों का पता लगाएगी।

कांग्रेस ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी: लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारणों को लगाएगी पता, रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

29 और 30 जून को मंथन

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दो दिनों तक मंथन करेगी। 29 जून को लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक होगी। इस मीटिंग में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य हारे हुए उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा करेंगे। कैंडिडेट से हार के कारण पूछे जाएंगे। प्रत्याशियों से पूछने के बाद बड़े नेताओं के साथ चर्चा होगी। 30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियों के सदस्यों से बातचीत होगी।

‘जीतू पटवारी को पुअर परफॉर्मेंस अध्यक्ष मानता है आलाकमान’: बीजेपी ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पर कसा तंज, कांग्रेस ने किया पलटवार

ये नेता लेंगे बैठक, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में पृथ्वीराज चौहान, सप्तगिरी उलाका, जिग्नेश मेवानी को कमेटी में रखा गया है। ये तीनों नेता मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली हार के कारणों का पता लगाएंगे। बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी। इसके बाद AICC जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन लेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m