Haryana Congress President: विधानसभा चुनाव के बाद करीब 5 महीनें बाद फिर एक बार हरियाणा कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने की चर्चा है. हरियाणा (Haryana) विधानसभा में बजट सत्र से पहले कांग्रेस अपने संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है. इस बार प्रदेश अध्यक्ष के रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का सबसे आगे चल रहा है. सुरजेवाला, भुपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के लिए मुश्किले खड़ी कर सकती है. राज्य में मिली हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के उपर इस्तीफे का दबाव है. उनके जरिए कुछ हद तक पार्टी की कमान भुपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में थी. ऐसे में उन्हें बड़ा झटका लग सकता है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
JPSC का 23 साल में निधन… अभ्यर्थियों ने किया पिंडदान, ब्रह्मभोज करवाया, जानें क्या है वजह
लोकसभा चुनाव के बाद लगातार विधानसभा चुनाव में मिल रही हार के बाद कांग्रेस नेतृत्व कई राज्यों के संगठन में बदलाव कर सकती है. हाईकमान ने चौधरी उदयभान को बदलने के संकेत दिये हैं. नए अध्यक्ष की रेस में रणदीप सुरजेवाला का नाम सबसे आगे चल रहा है.
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की बढ़ाई गई सुरक्षा, खतरे की सूचना पर दी गई Z कैटेगरी सिक्योरिटी
गौरतलब है कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव में शून्य से डायरेक्ट पांच सीटें हासिल करना कांग्रेस के लिए बड़ी जीत मिली थी. हालांकि 3 महीनें बाद हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस के भीतर गुटबाजी रही. कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमारी सैलजा के बीच दिखी. कांग्रेस में इस आतंरिक वजह से कांग्रेस नेतृत्व भी काफी नाराज था.
इस राज्य में वैलेंटाइन डे पर स्कूल रहेंगे बंद, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला, 4 दिनों तक रहेगा अवकाश
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी हरियाणा में करीबी जीत को हार में बदलते देख नाराजगी जताई थी. कहा जा रहा है कि इसी गुटबाजी की वजह से कांग्रेस अब तक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है. आलाकमान ने पाया कि रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच चल रही अनबन और फिर उनके समर्थकों के बीच गुटबाजी की वजह से हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक