कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मतदान जारी है। सभी मतदाता बढ़ चढ़कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोटिंग कर रहे हैं। इस बीच एक पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा हो गया। यहां एक वोटर को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने से CRPF जवान ने रोक दिया तो कांग्रेस प्रत्याशी ने उनके साथ बहस करना शुरू कर दिया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

‘मतदान करो, तब बनवाऊंगा सड़क, नहीं तो पश्चाताप करोगे’: पूर्व मंत्री को ग्रामीणों ने उल्टे पांव लौटाया, चुनाव बहिष्कार पर समझाने पहुंचे थे माननीय

दरअसल चुनाव ड्यूटी में लगे जवान ने वोटर को मोबाइल अंदर ले जाने से रोक दिया था। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जवान से विवाद करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग आदमी अंदर जाएगा तो मोबाइल कहां रखेगा? इस दौरान कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार भी मौजूद थे। पिछली बार विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनका कलेक्टर से विवाद करने का वीडियो आया था। हालांकि वे विधानसभा चुनाव हार गए थे। 

वोटिंग के बीच कलेक्टर और विधायक में तीखी बहस: लंबी लाइन देख प्रत्याशी का चढ़ा पारा, अधिकारी पर लगाया BJP के लिए काम करने का आरोप

बता दें कि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। ग्वालियर सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो बीजेपी ने यहां से भारत सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। वहीं प्रवीण पाठक कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H