![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गौरेला। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. डॉ. के.के. ध्रुव जारी मतगणना के बीच निर्णायक बढ़त प्राप्त कर चुके हैं. वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह से काफी आगे चल रहे हैं. 18 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद के.के. ध्रुव को 71856 मत मिले चुके हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी को 39 हजार 681 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से दोनों के बीच 32 हजार 175 वोट का अंतर हो चुका है.
बता दें कि मरवाही में कुल मतदाता 1 लाख 91 हजार 4 है. जिसमें से एक लाख 48 हजार 7 सौ 72 लोगों ने मतदान किया था. 18 राउंड के बाद करीब 1 लाख 28 हजार 957 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. और शेष बचे 3 राउंड में करीब 19 हजार 815 मतों की गिनती बाकी है.
देखिये वीडियो …