रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने गिरीश देवांगन को हाई प्रोफाइल राजनांदगांव सीट से प्रत्याशी बनाया है. गिरीश देवांगन ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा में डॉ. रमन सिंह से मुकाबले पर कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं. मैं राजनांदगांव का भांजा हूं, दशहरा नजदीक है.
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से राजनांदगांव में पूर्व सीएम को हराएंगे. ब्लॉक स्तर से लेकर युवा कांग्रेस तक हर तरह की जिम्मेदारी का निर्वहन किया हूं. कांग्रेस पार्टी ने कार्यकर्ताओं की पहचान की है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ यह चुनाव है, जिन्होंने 15 साल तक किसानों के साथ धोखा किया है. किसान विरोधी नीतियों के चलते हजारों किसान ने आत्महत्या की. 2013 और 2018 के चुनाव में किसानों को बोनस देने की बात कही थी, लेकिन नहीं दिया. यह उनका किसान विरोधी चहरा बताता है. पूर्व मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में विकास नहीं के बराबर है. राजनांदगांव के सर्वांगीण विकास के लिए यह चुनाव लड़ेंगे और जीत कर आएंगे.
गिरीश देवांगन ने कहा कि भाजपा धान खरीदी में हमेशा अडंगा लगती है. धान खरीदी का काम छत्तीसगढ़ की सरकार करती है. अब तक पहले साल के बोनस को मिलाकर 332 करोड़ रुपए अतिरिक्त समर्थन मूल्य किसानों को दी जा चुकी है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, उनके हित के लिए काम कर रही है.