रायपुर. बिलाईगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रदेव राय ने आज बलौदाबाजार कलेक्टर पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी की सम्पूर्ण कुंडली विभाग के पास होती है पर पढ़े-लिखे कर्मचारियों का डाक मतपत्र को अवैध ठहराना, तथा हजारों डाक मतपत्र रोककर रखना, रिलीज नहीं करना, मताधिकार से वंचित करना कानूनन अपराध है.
वहीं कोटवारों की ड्यूटी अन्य मुख्यालय में लगाकर मतदान से वंचित किया गया है. नगर सेना को अन्य जिला में भेजकर मतदान से वंचित किया गया. आरक्षक, जवान को डाक मत पत्र नहीं मिला, शिक्षा विभाग, पंचायत, लिपिक,पटवारी, राजस्व, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित दर्जन भर विभाग से हजारों कर्मचारियों को डाक मतपत्र से वंचित की गई है. इसकी शिकायत करने पर विभाग गोल मोल जवाब दे रहे हैं
चंद्रदेव राय ने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि शीध्र ही इस पूरे मामले पर संबंधित अधिकारी पर जांच कर उचित कार्रवाई करें और कर्मचारियों को मतदान करने दिए जाए.