सुनील यादव, कोंडागांव. कोंडागांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने बीजेपी प्रत्याशी की बहन और एक बीजेपी कार्यकर्ता पर जातिगत गाली-गलौच कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही मतदाताओं को पैसा बांटने का भी आरोप लगाया गया है. मोहन मरकाम ने फरसगांव थाना में इसकी शिकायत की है. इस पर एडिशनल एसपी आनंद कुमार साहू ने कहा है कि इस मामले पर दोनों पक्षों ने शिकायत किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
रविवार को कोंडागांव के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने फरसगांव थाने में भाजपा प्रत्याशी के बहन श्याम कुमारी उसेंडी और भाजपा कार्यकर्ता लक्की अरोरा पर मारपीट की शिकायत की है. मोहन मरकाम ने बताया कि रविवार को चुनाव प्रचार करने सोनाबेड़ा गया था. उसी समय लक्की अरोरा जो कि दंतेवाड़ा का निवासी है, गाड़ी क्रमांक सीजी 27 8742 में श्याम कुमारी उसेंडी जो कि शिक्षक है, दोनों चुनाव प्रचार करने और पैसा वितरण करने गई थी.
सोनाबेड़ा के ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी को दौड़ाते हुए फरसगांव पहुंच गया. वहां पर गाड़ी रोककर लक्की अरोरा ने जातिगत आपत्तिजनक गालियां दी. और देख लूंगा कहते हुए मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. मारपीट की घटना को देखकर पीसीओ ने लक्की अरोरा और श्याम कुमारी उसेंडी को थाना ले गए. श्याम कुमारी उसेंडी शिक्षक होने के बावजूद प्रचार करने सोनाबेड़ा गई थी. मोहन मरकाम ने दोनों पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
इस मामले पर एडिशनल एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों ने फरसगांव थाने में शिकायत किया है. श्याम कुमारी उसेंडी और भाजपा कार्यकर्ता लक्की अरोरा को थाने में बैठाकर रखा गया है. फिलहाल इस मामले की जाचं के बाद कार्रवाई होगी.