कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच एक दुखद खबर सामने आई है. मुर्शिदाबाद की समसेरगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोहन मित्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रिजाउल हक का निधन कल रात कोरोना की वजह से हो गया. हम जिस वास्तविकता का सामना कर रहे हैं, उसको समझिए. इस साल जिंदा बचिए.
इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : बीजेपी नेता ने वीडियो वायरल कर कहा- असम के बोडो पीपुल्स फ़्रंट के प्रत्याशियों को रेस्ट हाउस में ठहराया गया…
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण हो चुके हैं. इसी बीच यहा कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में 5892 नए मामले की पहचान की गई और इससे 24 लोगों की जान चली गई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2297 मरीज स्वस्थ हुए.
ओडिशा में भी कांग्रेस उम्मीदवार की कोरोना से मौत
ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज बुधवार को कोरोना से निधन हो गया. उप-चुनाव के मतदान 17 अप्रैल को होना था. अब कांग्रेस नेता की मौत के बाद अब इसे रद्द कर दिया गया है. अजीत मंगराज 10 अप्रैल को कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उन्हें भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें : कोरोना महामारी : राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, इंजिनियर्स एसोसिएशन और संसदीय सचिव ने की सीएम फंड में मदद
मंगराज को कांग्रेस पार्टी ने बीजू जनता दल के रुद्र महारथी और भाजपा के आश्रय पट्टनायक के खिलाफ उपचुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया था. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में बीजद विधायक प्रदीप महारथी की मौत हो गई. इसके बाद पिपिली में उपचुनाव कराया जा रहा था.