नोटबंदी के बरसी पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस,सदमे में मरे हुए लोगो को दी श्रद्धाजंलि
पीएल पुनिया, भूपेश बघेल,चरणदास महंत,सत्यनारायन शर्मा की उपस्थिति में हुआ धरना प्रदर्शन
रायपुर। नोटबंदी के एक वर्ष पूरे होने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में 8 नबम्बर को काला दिवस मनाया. इस दौरान नोटबंदी के कारण जिन लोगों की मृत्यु हुई थी उन्हें केंडल जलाकर श्रद्धांजलि दिया गया. राजधानी रायपुर में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया,प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल,पूर्व मंत्री चरणदास महंत, पूर्व मंत्री सत्यनारायन शर्मा की उपस्थिति में गुढ़ियारी के पहाड़ी चौक एवं राजीव गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया गया.
पहाड़ी चौक में कार्यक्रम की शुरुवात झीरम घाटी नक्सली हमला में शहीद नंदकुमार पटेल की छायाचित्र में पुष्पाजंलि के साथ हुआ. आज स्व.नन्द कुमार पटेल की जयंती है. पहाड़ी चौक में नोटबंदी की विफलताओं पर प्रदर्शनी भी लगाया गया था. प्रदर्शनी के माध्यम से बताया गया कि कैसे नोटबंदी के चलते रुपयों की कमी के कारण लड़कियों के विवाह बन्धन टूटने के सदमे के कारण उनके माता पिता की मौत हुई, तो कहीं नोट बदलने बैंकों के लाइन लगे लोगों की वही खड़े-खड़े मृत्यु हो गई, तो कहीं पैसा होने के बावजूद सिर्फ अचानक चलन से बाहर होने के कारण बीमार लोगों का इलाज नही हो पाने के कारण मौत हो गई.
नोटबंदी के दौरान असमय मौत का शिकार होने वाले लोगों को श्रद्धान्जलि देने राजीव गांधी चौक से केंडल मार्च निकाला गया, जो शास्त्री चौक से बाबा भीमराव अबेडकर चौक में श्रद्धाजंलि सभा के साथ समाप्त हुई. शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि नोटबंदी का दिन हमेशा काला दिवस के रूप में याद किया जाता रहेगा. इतिहास में मोदी सरकार का यह काला दिन हमेशा आम आदमी के लिए चोटिल दिन की रहेगा.