रायपुर. नगर पंचायत छुईखदान में आज अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग हुई, जिसमें 9-6 से कांग्रेस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीत लिया. कांग्रेस समर्थित महिला अध्यक्ष निर्वाचित हुईं. इसके पहले गंडई नगर पंचायत में भी कांग्रेस का अध्यक्ष पद पर 11-4 से कब्जा कर चुकी है. दोनों ही जगहों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा.

नगर पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को छुईखदान पहुंचे पर्यवेक्षक शाहिद खान ने कह दिया था कि भाजपा के दो निष्कासित पार्षदों के कांग्रेस प्रवेश के बाद पार्टी का अध्यक्ष बनना तय है, और आज यह साबित हो गया. राजनांदगांव जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया ने कहा कि पिछले महीने हुए विधानसभा उप चुनाव में छुईखदान की जनता ने कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास दिखाया था. नगर का विकास दो साल रुक गया था. कांग्रेस की अध्यक्ष बनते ही यहां का विकास चैतरफा होगा.

मार्च में लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पंचायत के विकास के लिए पहले ही तीन करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है. बता दें कि विगत सात मार्च को हुए अविश्वास प्रस्ताव में नगर पंचायत में भाजपा की अध्यक्ष को बहुमत रहते हुए भी तीन ही वोट मिले थे, जिसके बाद आज अध्यक्ष का चुनाव हुआ.

कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों ही नगर पंचायत गंडई और छुईखदान में कांग्रेस की जीत यह साबित करती है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पर जनता का भरोसा न सिर्फ बना हुआ है बल्कि वह बढ़ता ही जा रहा है.