रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने कई जिलों के अध्यक्षों को बदलकर कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की इस कार्रवाई से पार्टी में हड़कंप की स्थिति है.
राजनांदगांव शहर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश जोशी को कुलबीर छाबड़ा के स्थान पर आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. बिलासपुर शहर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रमोद नायक को नरेन्द्र बोलर के स्थान पर आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. बिलासपुर ग्रामीण जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राज को विजय केशरवानी के स्थान पर आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.
रायगढ़ शहर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह को जयंत ठेठवार के स्थान पर आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. कवर्धा जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राधेलाल भास्कर को रामकृष्ण साहू के स्थान पर आगामी आदेश तक कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है.
कांग्रेस ने यह फैसला नगरीय निकाय चुनावों में जिलाध्यक्षों की शिकायतों के मद्देनजर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ जिला अध्यक्षों ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ काम करने लगे हैं, वहीं कुछ अचानक ही निष्क्रिय हो गए. जिसके बाद उन्हें पद सेहटाने की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़िए : BIG BREAKING : कांग्रेस हटाने जा रही है 4-5 जिलाध्यक्षों को, नगरीय निकाय चुनाव में हुई शिकायतों पर पार्टी सख्त