रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत के नेतृत्व में जारी हसदेव जन यात्रा पांचवे दिन पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड व पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंची.  जन यात्रा का स्वागत ग्रामीणों ने जगह-जगह किया.
पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम लखनपुर से प्रारंभ जन यात्रा अचानकपुर, बड़ेबांका, नानबांका, रजकम्मा, डोड़की, पटपरा, गोपालपुर, इरफ, चौतमा सहित पाली विकासखण्ड के गांवों में पहुंची. डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि महिला स्व सहायता समूहों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार ने कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सशक्तिकरण कर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लेकर आईं. महंत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर स्व सहायता समूहों को सशक्त बनाया जायेगा. ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की सोच कांग्रेस की है.
डॉ. महंत ने कहा कि पाली-तानाखार विधानसभा का खनिज न्यासमद से संपूर्ण विकास होना चाहिए. यहां का कोयला, पानी पूरी तरह से उपयोग किया जा रहा है लेकिन इसके एवज में विकास के नाम पर कुछ नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि धनराशि का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हसदेव जन यात्रा से ग्रामीण दिनों दिन जुड़ते जा रहे हैं.