सुधीर दंडोतिया, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में हुए रोड शो में 5 करोड़ रुपए खर्च करने का कांग्रेस ने दावा किया है। पार्टी ने कहा है कि पीएम के स्वागत समेत पूरे कार्यक्रम के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसे लेकर कांग्रेस ने अब चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और मांग की है कि रोड शो का  आधा खर्च BJP प्रत्याशी आलोक शर्मा के चुनाव खर्चे में जोड़ा जाए। पार्टी ने आरोप लगाया कि चुनाव में धनबल का इस्तेमाल कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिस पर कार्रवाई की मांग की है। 

Lok Sabha Elections 2nd Phase: MP में दूसरे फेस के लिए मतदान जारी, PM Modi, CM मोहन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, PCC चीफ ने की ये अपील

बता दें कि बीते 24 अप्रैल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भोपाल में मेगा रोड शो किया था। पीएम मोदी ने 1.2 किमी लंबा रोड शो किया था। रोड शो की शुरुआत मालवीय नगर तिराहे से हुई और रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त हुई। सतना-हरदा में जनसभा के बाद पीएम मोदी भोपाल पहुंचे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H