सदफ हामिद, भोपाल। बिजली के बढ़ते दामों निजीकरण औऱ नकली शराब से हो रही मौतों पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और प्रियव्रत सिंह ने प्रेसवार्ता लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। जीतू पटवारी ने प्रदेश की शिवराज सरकार को नकली सरकार बताते हुए मंदसौर कांड पर कहा कि 1 दिन में नकली ज़हरीली शराब से 11 लोगों की मौत हुई। आंकड़े डिक्लेर नहीं कर रहे। इससे पहले उज्जैन में मौत हुई। मंदसौर में 14 लोगों की ज़हरीली शराब से मौत हुई, छतरपुर में 4 की मौत, इंदौर में जहरीली शराब बेची जा रही है।

पटवारी ने कहा कि सीएम गड्ढे में गाड़ने की बात करते हैं माफियाओं को लेकिन गड्ढे में आदिवासियों की लाश मिली। आबकारी मंत्री के गृह क्षेत्र में मौत हुई, सीएम को आबकारी मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए। नकली रेमडेसीवीर, नकली प्लाज़्मा, नकली दवाइयां, ज़हरीला चावल, नकली दूध, नकली घी, नकली पीए, नकली सरकार ने लोगों की जान ले ली।

जीतू पटवारी ने आगे कहा, कमलनाथ सरकार में माफिया भाग गए थे, अब जबसे शिवराज सरकार आयी है तबसे माफियाओं के पनाह की जगह मध्यप्रदेश बन गयी है। कांग्रेस ने आबकारी मंत्री के इस्तीफा की मांग की है, ढाबे पर पन्नियों ज़हरीली शराब मिलती है।सरकार माफियाओं से पैसा लेती है, इसलिए लोगों की ज़हरीली शराब से मौत होती है।

इसे भी पढ़ें ः ओबीसी महासभा का प्रदर्शन : आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, समर्थन में कांग्रेस के पूर्व मंत्री भी शामिल, बीजेपी ने कहा- स्टैंडिंग कमेटी बना रहे

बिजली उपभोक्ता परेशान

वहीं प्रदेश में बिजली की स्थिति को लेकर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि नकली सरकार में नकली योजना चलाने का काम सरकार कर रही है। उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। ट्रांसफार्मर को बदलने का काम हमारी सरकार में किया जाता था। आज साल-साल तक पेमेंट करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। मेंटेनेंस के नाम पर 4-4 घण्टे बिजली काटी जाती है, लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है।

पूर्व मंत्री ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ढोंग करने से, फ़ोटो खिंचाने से, खम्भे पर चढ़ने से कुछ नहीं होता। उनको जिम की सीढ़ियां चढ़नी चहिये, खम्भे पर नहीं। मध्यप्रदेश में लाखों उपभोक्ताओं के बिजली को डिस्कनेक्ट कराए गए। जब तक मन माना बिल नहीं वसूल लिया। इंदिरा ज्योति योजना में 90% रीच थी अब 20 % पहुंच गई। पहले योजना का लाभ मिल रहा था, अब उपभोक्ता परेशान हैं।