देहरादून। चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निशाना साधा है। उन्होंने इसे लोगों को भ्रमित करने वाला वादा बताया है। धामी ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां वे ऐसी व्यवस्था तो कर नहीं पाए।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पार्टी का रिसोर्स जनरेशन पर फोकस होगा, हम कैसे अपने संसाधन बढ़ाएंगे इस पर हम अपने घोषणा पत्र में एक अध्याय दे रहे हैं।

आपको बता दें कांग्रेस के चुनावी कैंपेन और गीत के लॉन्चिंग कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 500 रुपये के पार नहीं जाएगी।